[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं- नवलगढ़ : 05 दिन पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा, नवलगढ पुलिस ने किया मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंनवलगढ़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं- नवलगढ़ : 05 दिन पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा, नवलगढ पुलिस ने किया मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

05 दिन पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा, नवलगढ पुलिस ने किया मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं- नवलगढ़ : नवलगढ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 05 दिन पूर्व हुए ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा,  पुलिस ने किया मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, विजेन्द्र सिह पुत्र जगदीश प्रसाद जाति जाट उम्र 32 साल निवासी वार्ड नम्बर 15 व गढवालों की ढाणी तन खिरोड पुलिस थाना नवलगढ जिला झुन्झुनू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण:
05.03.2023 को परिवादी रणजीत सिंह पुत्र स्व. रामेश्वर लाल जाति जाट उम्र 63 साल निवासी नेहरा की ढाणी तन बसावा थाना नवलगढ जिला झुंझुनूं ने बमुकाम राजकीय चिकित्सालय नवलगढ पर एक टाईपशुदा रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि, “मैं रणजीत पुत्र स्व. रामेश्वर लाल जाति जाट निवासी नेहरा की ढाणी बसावा थाना नवलगढ का रहने वाला हूं। दिनांक 04.03.2023 को शाम 07.30 बजे मेरा लडका महेश कुमार उम्र 32 वर्ष घर पर शो रहा था तो मेरे लडके के नम्बर 8107352106 पर किसी महिला का फोन आया, फिर मेरा लडका उठकर घर से बाहर रास्ते की तरफ गया और कुछ देर बाद तीन बार धमाके की आवाज आयी उसके बाद मैं और मेरे परिवार के लोग भागकर रास्ते की तरफ गये तो हमने देखा कि महेश रास्ते में जमीन पर पड़ा हुआ था और उसके सिर से खून निकल रहा था और मेरा लडका महेश मरा पड़ा हुआ था और मैने देखा की कुछ दूरी पर एक छोटी गाडी खडी थी उसको मै अंधेरे के कारण मैं गाडी को पहचान नहीं पाया और तिन चार लोग गाडी की तरफ भागते हुए दिखे और उसके बाद गाडी चालक तेज गति से गाडी को लेकर वहां से भाग गये और अब मैं चाहता हूं, की मेरे लडके की फोन की जांच की जो और बोर्ड द्वारा मेडिकल करवाकर और डॉग स्पोर्ट टीम से जांच करवाने की कृपा करे । इत्यादि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 107/2023 धारा 302/34 भादंसं में दर्ज कर अनुसंधान गिरधारी लाल उ.नि. द्वारा प्रारम्भ किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर उमेश चन्द्र दत्ता IPS, पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनू मृदुल कच्छावा IPS के निर्देशानुसार पुलिस उप अधीक्षक वृत नवलगढ के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी सुनिल शर्मा पु.नि. एवं गिरधारी लाल उ.नि. के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा आरोपीगण की तलाश की गई। दौराने तलाश टीम द्वारा आसूचना एवं तकनीकी सहायता से प्रकरण हाजा के मुख्य आरोपी को दस्तयाब किया जाकर अनुसंधान किया गया। पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किये जाने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिससे अनुसंधान जारी है। प्रारम्भिक अनुसंधान से मृतक एवं आरोपी के मध्य फोन पर आपस में गाली गलौच होने के कारण मारना सामने आया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः

  • विजेन्द्र सिह पुत्र जगदीश प्रसाद जाति जाट उम्र 32 साल निवासी वार्ड नम्बर 15
  • गढवालों की ढाणी तन खिरोड पुलिस थाना नवलगढ जिला झुन्झुनू ।

Related Articles