श्रीमाधोपुर में नगरपालिका की हुई साधारण सभा:2 जगह स्वागत द्वार निर्माण पर खर्च होंगे 1 करोड़, सफाई, रोशनी और सड़क निर्माण के प्रस्ताव पारित
श्रीमाधोपुर में नगरपालिका की हुई साधारण सभा:2 जगह स्वागत द्वार निर्माण पर खर्च होंगे 1 करोड़, सफाई, रोशनी और सड़क निर्माण के प्रस्ताव पारित

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार सुबह 11.15 बजे नगरपालिका भवन में हुई। अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष हरिनारायण महंत ने की। करीब 45 मिनट तक चली बैठक में स्वागत द्वार, सफाई, रोशनी व्यवस्था और सड़क निर्माण जैसे कई मुद्दों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए।
बाबा ब्रह्मचारी आश्रम तिराहा और जालपाली कांकड़ के बालाजी व भारणी स्टैंड के पास नगरपालिका क्षेत्र में स्वागत द्वार बनाने की मंजूरी में संशोधन कर दोनों स्थानों पर निर्माण में करीब 1 करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय लिया गया। मानपुरिया ओवरब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाइट को नगरपालिका के अधिकार क्षेत्र में लेने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ।

अमृत 2.0 योजना के तहत जलदाय विभाग को पेयजल पाइप लाइन डालने के लिए एनओसी देने पर चर्चा हुई। पार्षद श्रवण आचार्य ने कहा कि पहले भी पीएचईडी विभाग ने पाइप लाइन के नाम पर सड़कें खोदी थीं, लेकिन अब तक उन्हें नहीं बनाया। इस बार शर्त रखी गई कि खोदी गई सड़क तुरंत बनाई जाए, तभी एनओसी दी जाएगी। यह प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुआ।
अपर जिला सेशन न्यायाधीश कार्यालय और आवास परिसर के बीच जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए 21 लाख की लागत से सीसी रोड बनाने का प्रस्ताव रखा गया। रींगस रोड से कुआं मोठू सुरेन्द्र के मकान के गेट तक 10 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण का निर्णय लिया गया। भोजलाई जोहड़े में एफएसटीपी प्लांट पर लगे सोलर सिस्टम में बिजली कनेक्शन करवाने, वार्ड 7 के चौराहे पर सर्किल बनाकर लाइट लगाने और जालपाली बणी में पौधारोपण की सुरक्षा के लिए 15 लाख की लागत से वायर फेंसिंग करने के प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित हुए।
पार्षदों ने रोशनी, सफाई व्यवस्था की उठाई मांगे
पार्षद कमला देवी शर्मा ने वार्ड 29 में पोलादास मंदिर तक 10 बिजली के पोल लगाने की मांग रखी। पार्षद सोनम गोयल ने वार्ड 24 में सरकारी अस्पताल के सामने सोनी कॉम्प्लेक्स गली की जर्जर सड़क पर पेचवर्क और ढलान हटाने तथा नियमित कचरा उठाने की मांग की। कांग्रेस पार्षद राकेश कुमार शर्मा ने वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाने की बात कही।
पार्षद जगदीश मीणा ने मीणा मोहल्ले जाने वाले मुख्य रास्ते पर निजी कॉलेज के सामने जमा कचरा हटाने की मांग की। पार्षद रामनाथ सैनी ने पंचाली और पृथ्वीपुरा अंडरपास में रोशनी की व्यवस्था करने की मांग रखी।
इस मौके पर ईओ अशोक कुमार जाखड़, नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर सैनी, पालिका उपाध्यक्ष औंकार सिंह राठौड़ समेत पार्षदगण और पालिका कार्मिक मौजूद थे।