[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोतवाली पुलिस ने चलाया एरिया डोमिनेशन अभियान:स्थायी वारंटी सहित 3 आरोपी को किया गिरफ्तार, टीमों ने 21 अलग-अलग स्थानों पर दी दबिश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

कोतवाली पुलिस ने चलाया एरिया डोमिनेशन अभियान:स्थायी वारंटी सहित 3 आरोपी को किया गिरफ्तार, टीमों ने 21 अलग-अलग स्थानों पर दी दबिश

कोतवाली पुलिस ने चलाया एरिया डोमिनेशन अभियान:स्थायी वारंटी सहित 3 आरोपी को किया गिरफ्तार, टीमों ने 21 अलग-अलग स्थानों पर दी दबिश

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

नीमकाथाना : नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बुधवार को एक स्थायी वारंटी और दो गिरफ्तारी वारंटी वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीकर एसपी प्रवीण नायक नूनावत के निर्देश पर अभियान चलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा और एएसपी रोशन के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी सुनीता बॉयल के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गईं। टीमों ने 21 अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने स्थायी वारंटी राजेंद्र पुत्र नेतराम को गिरफ्तार किया। वह ढाणी गुंवार की तन गणेशर का रहने वाला है। इसके अलावा गिरफ्तारी वारंटी वाले मोनू जाखड़ और राजेश को भी पकड़ा गया। मोनू राजवाली का रहने वाला है, जबकि राजेश भुदोली का निवासी है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों की फोटो पोस्ट करने वाले एक संदिग्ध राहुल से भी पूछताछ की। उससे सोशल मीडिया अकाउंट से हथियारों की फोटो हटवा दी गई। कार्रवाई टॉप-10 अपराधियों, ईनामी बदमाशों और संगीन वारदातों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है।

Related Articles