[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बगड़ी गांव में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध:ग्रामीण बोले- पुराने मीटर के मुकाबले ज्यादा आ रहा बिल, किसान परेशान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

बगड़ी गांव में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध:ग्रामीण बोले- पुराने मीटर के मुकाबले ज्यादा आ रहा बिल, किसान परेशान

बगड़ी गांव में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध:ग्रामीण बोले- पुराने मीटर के मुकाबले ज्यादा आ रहा बिल, किसान परेशान

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों का विरोध अब गांवों तक पहुंच गया है। गुरुवार को बगड़ी गांव के मुख्य चौक पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्मार्ट मीटर से बिजली बिल पुराने मीटरों की तुलना में अधिक आ रहा है। इससे किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। गांव के युवा आकाश कुमावत ने कहा कि स्मार्ट मीटर से बिल ज्यादा आने से किसान और आम लोग परेशान हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार को किसानों के हित में पुराने मीटर ही चालू रखने चाहिए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जबरन स्मार्ट मीटर लगाने पर वे उग्र आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन में हरिराम थालौड़, हरीश शर्मा, तनसुख ढाका, पप्पू थालौड़, रामचंद्र, महेंद्र, मनोज स्वामी, अंकित रुहेला और संजय थालौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

Related Articles