नवलगढ़ में हत्या के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार:छत से कूदकर भागने की कोशिश की, पुलिस ने दबोचा
नवलगढ़ में हत्या के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार:छत से कूदकर भागने की कोशिश की, पुलिस ने दबोचा

नवलगढ़ : मुकुंदगढ़ और नवलगढ़ पुलिस ने हत्या के एक मामले में वांछित बदमाश प्रेमचंद उर्फ चैनिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ चोरी, लूट, नकबजनी और मारपीट समेत 18 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के निर्देशन में वृताधिकारी राजवीर सिंह, थानाधिकारी नवलगढ़ और मुकुन्दगढ़ थाना टीम ने संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को पकड़ा।
19 जुलाई 2025 को मुकुंदगढ़ थाने के एचसी दलीप सिंह और कॉन्स्टेबल बाबूलाल को सूचना मिली कि प्रेमचंद उर्फ चैनिया उर्फ चैन सिंह मीणा निवासी वार्ड नंबर 1, मीणों का मोहल्ला मुकुंदगढ़ अपने घर पर है। पुलिस टीम जब उसे पकड़ने पहुंची तो उसने पुलिस पर हमले की धमकी दी। आरोपी ने भागने का प्रयास किया और मकान की छत से खाली प्लॉट में कूद गया। इस दौरान उसके पैर में चोट लग गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मुकुंदगढ़ में भर्ती कराया गया। बाद में उसे न्यायालय में पेश किया गया।