[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में पत्रकारों के समर्थन में राष्ट्रीय जाट महासंघ ने किया प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में पत्रकारों के समर्थन में राष्ट्रीय जाट महासंघ ने किया प्रदर्शन

सूचना केंद्र भवन के अधिग्रहण के विरोध में पत्रकारों के पक्ष में उतरा महासंघ, चेतावनी दी – मांगें नहीं मानी गईं तो होगा आंदोलन

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : राष्ट्रीय जाट महासंघ की ओर से सोमवार को चिड़ावा में पत्रकारों के समर्थन में एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन सूचना केंद्र भवन के प्रस्तावित अधिग्रहण के खिलाफ पत्रकारों द्वारा चलाए जा रहे अभियान के समर्थन में आयोजित किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला प्रभारी कुलदीप मान, जिला संगठन महामंत्री कंवरपाल बलवदा और जिला सलाहकार महेंद्र नेहरा ने किया। महासंघ के पदाधिकारियों ने इस अधिग्रहण को अनुचित बताते हुए प्रेस की स्वतंत्रता और सामाजिक सुविधाओं पर सीधा हमला करार दिया।महालक्ष्मी ज्वैलर्स के प्रबंध निदेशक महासिंह माठ ने कहा कि सूचना केंद्र भवन पर अधिग्रहण का प्रयास न केवल पत्रकारों की कार्यशैली पर असर डालेगा, बल्कि यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सम्मान से भी खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की मांगें पूरी तरह से तर्कसंगत और न्यायसंगत हैं।

जिला सलाहकार महेंद्र नेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भवन में न केवल पत्रकारों के लिए सुविधाएं उपलब्ध हैं, बल्कि पुस्तकालय जैसी शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी संचालन होता है। अधिग्रहण के बाद यह सभी व्यवस्थाएं बंद हो जाएंगी, जिससे आमजन को भी नुकसान होगा।जिला प्रभारी कुलदीप मान ने कहा कि पत्रकारों की आवाज को दबाने का कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा। यदि प्रशासन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेता, तो राष्ट्रीय जाट महासंघ चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगा।जिला संगठन महामंत्री कंवरपाल बलवदा ने कहा कि सूचना केंद्र के अधिग्रहण पर रोक लगाने की मांग पूरी तरह वाजिब है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि पत्रकारों की भावनाओं और जनहित को ध्यान में रखते हुए इस निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए।

इस प्रदर्शन में ओमप्रकाश गढ़वाल, अजय महला, विक्रम खेदड़, सतीश कुमार, संदीप चाहर, संजय कुमार, सुरेन्द्र कुमार, धर्मवीर, उम्मेद सिंह, भागीरथ मल सहित अनेक नागरिकों ने भाग लिया और पत्रकारों के प्रति अपना समर्थन जताया।

Related Articles