दो साल पहले अतिवृष्टि से खराबे के मुआवजे की मांग:चिड़ावा में किसान यूनियन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, वंचित किसानों को मुआवजे की मांग
दो साल पहले अतिवृष्टि से खराबे के मुआवजे की मांग:चिड़ावा में किसान यूनियन ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, वंचित किसानों को मुआवजे की मांग

चिड़ावा : झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में अखिल भारतीय प्रगतिशील किसान यूनियन ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के अध्यक्ष रंगलाल लामोरिया के नेतृत्व में किसानों ने मार्च 2023 में हुई अतिवृष्टि से हुए फसल नुकसान का मुआवजा मांगा है। राज्य सरकार ने मार्च 2023 में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों की गिरदावरी करवाई थी। अक्टूबर 2023 में मुआवजा स्वीकृत किया गया। कुछ किसानों को मुआवजा मिल गया, लेकिन कई किसान अभी भी इससे वंचित हैं। किसान यूनियन के अध्यक्ष लामोरिया ने कहा कि किसानों ने खेती में अपनी मेहनत और पूंजी लगाई थी। अतिवृष्टि से फसल नष्ट हो गई। सरकार को शेष बचे किसानों को भी मुआवजा देकर आर्थिक मदद करनी चाहिए। तहसीलदार ने किसानों की मांग को राज्य सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।