[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर के नए एसपी ने खाटूश्यामजी के दर्शन कर संभाला-पदभार:प्रवीण बोले- साइबर क्राइम नई चुनौती, इस पर रहेगा विशेष फोकस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर के नए एसपी ने खाटूश्यामजी के दर्शन कर संभाला-पदभार:प्रवीण बोले- साइबर क्राइम नई चुनौती, इस पर रहेगा विशेष फोकस

सीकर के नए एसपी पहुंचे रींगस:भैरू बाबा की पूजा अर्चना की, डीएसपी ने किया स्वागत

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रवीण नायक नूनावत ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने से पहले उन्होंने खाटूश्यामजी मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन किए और जिले में अमन-चैन की कामना की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पाठक ने गुलदस्ता भेंटकर एसपी का स्वागत किया। इसके बाद जिले के सभी थानाधिकारियों ने भी नए एसपी का अभिनंदन किया।

सीकर में नए एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
सीकर में नए एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

साइबर क्राइम का नया ट्रेंड चिंता का विषय

मीडिया से बातचीत में एसपी प्रवीण नायक ने अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं। उन्होंने कहा- साइबर क्राइम का नया ट्रेंड चिंता का विषय है और इसे कम करने के लिए जनता में जागरूकता लाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सीकर को कोचिंग हब बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां पढ़ने आने वाले बच्चों को मोटिवेट करने और उनकी काउंसलिंग पर जोर दिया जाएगा ताकि वे पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रखें और गलत रास्तों से बचें।

खाटूश्यामजी में दर्शन करते हुए एसपी प्रवीण नायक।
खाटूश्यामजी में दर्शन करते हुए एसपी प्रवीण नायक।

फर्जी कॉल्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा

एसपी ने जिले में गैंग गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही। उन्होंने फर्जी कॉल्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही नशे के खिलाफ भी पुलिस की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। एसपी ने जिले की कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। पदभार ग्रहण से पहले प्रवीण नायक नुनावत रींगस के भैरुजी धाम भी पहुंचे जहां उन्होंने विशेष पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। रींगस में डीएसपी संजय बोथरा के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया।

Related Articles