[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पर्यावरण के लिए सेना के रिटायर्ड अधिकारी की पहल:जैतपुरा-इंद्रपुरा में 1100 पौधे लगाए, अगले साल तक 2100 का लक्ष्य


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पर्यावरण के लिए सेना के रिटायर्ड अधिकारी की पहल:जैतपुरा-इंद्रपुरा में 1100 पौधे लगाए, अगले साल तक 2100 का लक्ष्य

पर्यावरण के लिए सेना के रिटायर्ड अधिकारी की पहल:जैतपुरा-इंद्रपुरा में 1100 पौधे लगाए, अगले साल तक 2100 का लक्ष्य

उदयपुरवाटी : रघुनाथपुरा के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल कमल कुमार रेपस्वाल ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनूठी पहल करते हुए जैतपुरा और इंद्रपुरा गांवों में बीते दो वर्षों के दौरान 1100 पौधे लगाए हैं। रविवार को उन्होंने एक दिन में ही 500 पौधों का रोपण कर एक और मिसाल पेश की। इस कार्य में गांव के दो दर्जन से अधिक लोग उनके साथ जुटे रहे। उनके परिवार से बहन सोनू, पत्नी विद्या देवी, बेटियां अनुष्का, आन्या और विहाना भी सक्रिय रूप से शामिल रहीं।

छायादार पौधे लगाए

रेपस्वाल ने पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए ट्रमिलिया, अर्जुन, महोगनी और कदंब जैसे छायादार व पर्यावरण हितैषी पौधों का चयन किया। उन्होंने व्यावसायिक लाभ देने वाले पौधों को जानबूझकर नहीं चुना। पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने लाखों रुपये खर्च कर चारदीवारी का निर्माण करवाया है।

पौधारोपण में महेंद्र रेपस्वाल के नेतृत्व में उम्मेद सिंह, हरिराम, मोहर सिंह, जगदीश, श्रीचंद, कमल टेलर, विकास और राजेंद्र प्रसाद जैसे ग्रामीणों ने योगदान दिया। रेपस्वाल का दावा है कि तीन साल बाद भी सभी पौधे सुरक्षित अवस्था में मिलेंगे, क्योंकि वे प्रत्येक पौधे की व्यक्तिगत रूप से देखभाल करते हैं। उन्होंने अगले वर्ष तक कुल 2100 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। उनकी इस पहल से न केवल क्षेत्र में हरियाली बढ़ेगी, बल्कि पर्यावरण संतुलन को भी मजबूती मिलेगी।

Related Articles