बिजली कटौती से परेशान नालवा के ग्रामीणों का प्रदर्शन
बिजली कटौती से परेशान नालवा के ग्रामीणों का प्रदर्शन

मंड्रेला : नालवा गांव को लाम्बा जीएसएस से जोड़ने पर नालवा के ग्रामीणों ने शनिवार को मंड्रेला जीएसएस पर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि लाम्बा जीएसएस से जोड़ने के बाद 6 महीनों से उन्हें बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
लोगों का आरोप है कि जब वे लाम्बा जीएसएस के कर्मचारियों को फोन करते हैं तो उन्हें कहा जाता है कि 6 महीने तक बिजली नहीं आएगी। ग्रामीणों ने नालवा को फिर से मंड्रेला जीएसएस से ही जोड़ने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने चक्काजाम की चेतावनी दी है। नालवा लाइनमैन संदीप को हटाकर दूसरा लाइनमैन नियुक्त करने और लाम्बा जीएसएस पर कार्यरत कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। प्रदर्शन में दलीप गोदारा, राकेश, काजल, विजय सिंह, करीम, राकेश, पंकज, संदीप, पवन, अनूप, नेकी, मुकेश शामिल रहे।
मंड्रेला जीएसएस से नहीं जोड़ा तो करेंगे उग्र आंदोलन प्रदर्शन कर रहे नालवा के ग्रामीणों ने विद्युत निगम प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि नालवा को जल्द ही वापस मंड्रेला जीएसएस से नहीं जोड़ा गया तो मंड्रेला-राजगढ़ मुख्य मार्ग पर चक्काजाम करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि मंड्रेला जीएसएस से जोड़े जाने पर गांव में बिजली आपूर्ति सुचारू थी।
लाम्बा जीएसएस से जोड़ने के बाद नालवा में बिजली कटौती की समस्या हो गई है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में निगम के जेईएन ने सोमवार तक समस्या के निस्तारण व लापरवाह कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन सोमवार तक स्थगित कर दिया।