[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया

प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : श्री राणी सती जी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग झुंझुनूं के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षित सड़क मार्ग (सुसमा) अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला समन्वयक के रूप में सार्वजनिक निर्माण विभाग की अधिशासी अभियंता केसर जाटव तथा मुख्य वक्ता के रूप में सहायक अभियंता रविता पूनिया द्वारा विभिन्न योजनाओं में बनाए गए सड़क की क्वालिटी तथा सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या मधु शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी वक्ताओं का स्वागत किया तथा विद्यालय की सभी छात्राओं से सुरक्षित सड़क मार्ग अभियान के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेलमेट तथा अन्य अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। साथ ही रक्षाबंधन के इस त्यौहार पर अपने-अपने भाइयों को हेलमेट उपहार में देने को कहा। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता रविता पूनिया ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही ट्रॉमा पीड़ितो को अस्पताल पहुंचाने तथा राहवीर योजना के बारे में भी छात्राओं को अवगत करवाया। जिसके तहत पीड़ितों को अस्पताल में पहुंचने पर प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। कार्यक्रम के अंत में “सड़क सुरक्षा सब की रक्षा “के नारे लगवाए गए।  विद्यालय सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles