आज होगी इतिहास बचाओ महासभा
आज होगी इतिहास बचाओ महासभा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : आज सुबह 10 बजे से झुंझुनूं के रोड़ नम्बर 1 पर स्थित ठाकुर शार्दूल सिंह शेखावत छात्रावास पर आयोजित होने वाली इतिहास बचाओ महासभा की पार्किंग तय कर दी गई है। इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत झाझड़ ने बताया कि सभी वाहनों की पार्किंग रोड़ नम्बर 1 के अन्त पर स्थित जे पी जानू स्कूल में रखी गई है। सभी प्रकार के साधन बस, कार, मोटरसाईकिल केवल इसके अन्दर स्थित मैदान पर ही पार्क होंगे । यह पार्किंग प्रशासन द्वारा तय की गई है। अतः सब इसकी पालना करे। छात्रावास में किसी गाड़ी के प्रवेश की ईजाजत नही है। आशा है आप सब इस बन्दोबस्त में सहयोग करेंगें ताकि किसी को भी कोई परेशानी नही हो। सभी सहभागी अपनी -2 तैयारी मे लगे रहे। सीकर, चुरू, नागौर, झुंझुनूं, जयपुर, हनुमानगढ़ से सहभागी इसमें भाग लेंगें । प्रचार के अन्तिम दिन आज नवलगढ़ के गिरधरपुरा में बैठक हुई । इसमें ओंकार सिंह, गोकुल सिंह, प्रहलाद सिंह, पर्वत सिंह, मोती सिंह, टीकम सिंह, विक्रम सिंह छिलरी, अंकित सिंह, युवराज सिंह, संग्राम सिंह, हेमेन्द्र सिंह, विश्वजीत सिंह, प्रदीप सिंह, केशर सिंह, गजराज सिंह, बलबीर सिंह, दुर्गा सिंह, भरत सिंह, जगन्नाथ सिंह, निखील सिंह, पृथ्वी सिंह, अभिषेक सिंह, जितेन्द्र सिंह, दशरथ सिंह, शैलेन्द्र सिंह शामिल हुए । सबने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का संकल्प लिया ।