हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाश गिरफ्तार, एक फरार:बुहाना में वार्ड पंच पर किया था जानलेवा हमला, लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से किया था अटैक
हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाश गिरफ्तार, एक फरार:बुहाना में वार्ड पंच पर किया था जानलेवा हमला, लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से किया था अटैक

बुहाना : झुंझुनूं के बुहाना में वार्ड पंच शार्दुल सिंह पर हुए जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित किया था। मामले में एक नामजद आरोपी दीपक अभी भी फरार चल रहा है।
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 16 जुलाई की देर शाम बुहाना में वार्ड पंच शार्दुल सिंह पर आरोपियों ने अचानक जानलेवा हमला किया था। जिसको लेकर हिस्ट्रीशीटर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक नामजद आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस की विशेष टीम फरार आरोपी की राजस्थान और हरियाणा में तलाश कर रही है।
लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला
ग्रामीणों ने बताया कि जब शार्दूल सिंह अपने खेत से लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में शार्दुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल, फिर झुंझुनूं जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। उसके बाद जयपुर रेफर किया गया। उनके सिर, पीठ और हाथों पर गहरी चोट लगी है।
पुलिस की विशेष टीम ने की कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र रजावत ने खुद जांच की कमान संभाली और विशेष टीमों का गठन किया। तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल लोकेशन और मुखबिरों की सूचना के आधार पर टीम ने हरियाणा के नारनोल क्षेत्र में दबिश दी। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के समय सुरेंद्र सिंह और संग्राम सिंह ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। इस दौरान दोनों झाड़ियों और पथरीले रास्तों में गिरकर घायल हो गए। इन्हें प्राथमिक इलाज के बाद पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया।
तीसरे आरोपी रजत उर्फ चेतना को पुलिस ने झुंझुनूं से ही गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इनके आपराधिक रिकॉर्ड की गहन जांच चल रही है।
गांव में फैला था खौफ
गिरफ्तार आरोपी सुरेंद्र सिंह पहले से ही बुहाना थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर लूट, मारपीट, अवैध हथियार रखने जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसका बेटा संग्राम सिंह भी हाल के वर्षों में अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहा है। पुलिस सूत्रों की मानें तो यह गिरोह लंबे समय से इलाके में जमीन कब्जाने और धमकाने जैसे अपराधों में शामिल रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों में हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र सिंह, उसका बेटा संग्राम सिंह और रजत उर्फ चेतना शामिल हैं। एक नामजद आरोपी दीपक अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस की विशेष टीम हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है।
फरार आरोपी की तलाश में कई टीमें गठित
वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी दीपक अब भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीमें हरियाणा के महेन्द्रगढ़, नारनोल और राजस्थान के सीमावर्ती गांवों में तैनात की हैं। पुलिस का कहना है कि दीपक लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है और मोबाइल का भी सीमित प्रयोग कर रहा है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी भी संभव है।