[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर की बेटी अर्चना ने थाईलैंड में लहराया तिरंगा:12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 2 गोल्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ रचा इतिहास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर की बेटी अर्चना ने थाईलैंड में लहराया तिरंगा:12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 2 गोल्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ रचा इतिहास

सीकर की बेटी अर्चना ने थाईलैंड में लहराया तिरंगा:12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 2 गोल्ड और वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ रचा इतिहास

सीकर : सीकर जिले के छोटे से गांव रायपुरा (रानोली) की बेटी अर्चना बिलोनिया ने थाईलैंड के प्रट्टाया में 16 से 19 जुलाई 2025 तक आयोजित 12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन किया है। 80+ किलोग्राम सीनियर महिला वर्ग में अर्चना ने 2 गोल्ड मेडल जीतकर स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी स्थापित किया है।

राउमावि अगलोई (खंडेला) के प्रिंसिपल कैलाश राम ने बताया- अर्चना की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से रायपुरा गांव में खुशी की लहर है। अर्चना एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उनकी प्रतिभा और मेहनत ने उन्हें पावर लिफ्टिंग की दुनिया में एक चमकता सितारा बना दिया। भामाशाह परिवार, श्याम सरोवर और श्री श्याम सेवा कुंदन ट्रस्ट (मुंबई) के आर्थिक सहयोग और कोच उदयभान रावत के मार्गदर्शन में अर्चना ने यह मुकाम हासिल किया है।

अर्चना बिलोनिया ने थाईलैंड के प्रट्टाया में 16 से 19 जुलाई 2025 तक आयोजित 12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन किया है।
अर्चना बिलोनिया ने थाईलैंड के प्रट्टाया में 16 से 19 जुलाई 2025 तक आयोजित 12वीं वर्ल्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग व बेंच प्रेस चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन किया है।

अर्चना का यह पहला कमाल नहीं है। इससे पहले वे पावर लिफ्टिंग में 1 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में उनके नाम 4 गोल्ड और नेशनल लेवल पर 4 ब्रॉन्ज मेडल हैं। साल 2024 में कजाकिस्तान में आयोजित 11वीं इंटरनेशनल वूमेन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में अर्चना ने स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में गोल्ड और बेंच प्रेस में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

Related Articles