सीकर के निवर्तमान सभापति जीवण खान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्थानीय निकाय के सेल के प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त
जीवण खान ने राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा जो प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी मिली है उसे निभाऊंगा बखूबी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर शहर के निवर्तमान सभापति जीवण खान कायमखानी को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रकोष्ठों में नई नियुक्ति की है। जिसमें सीकर शहर के सभापति रहे जीवण खान को राजस्थान प्रदेश से कांग्रेस कमेटी के स्थानीय निकाय सेल का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है। स्थानीय निकाय सेल के अलावा भी पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने उद्योग एवं व्यापार प्रकोष्ठ, कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ, पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ व खेलकूद प्रकोष्ठ में भी अध्यक्ष व संयोजक की नियुक्ति की है। सीकर शहर के निवर्तमान सभापति जीवण खान को प्रदेश में स्थानीय निकाय सेल के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रदेश सहित सीकर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। राजस्थान प्रदेशकांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता निवर्तमान सभापति जीवण खान के आवास पर पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने जीवण खान को माला पहनकर और मिठाई खिलाकर उनका अभिनंदन किया। स्थानीय निकाय सेल के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने पर जीवण खान ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए प्रदेश में मिली बड़ी जिम्मेदारी को हर संभव बखूबी निभाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उसे पर खरा उतारने का मेरा पूरा प्रयास रहेगा और सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं को साथ लेकर आगामी निकाय चुनाव की तैयारी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। जिसके अच्छे परिणाम भी आगामी निकाय चुनाव में देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जहां निकाय चुनाव का कार्यकाल समाप्त हो चुका है वहां पर अब पोपाबाई का राज चल रहा है। वहां पर आम जनता की समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा और पूर्व में प्रस्तावित कामों का बजट पास नहीं हुआ है, इसके साथ ही जो काम पहले से चल रहे हैं वह भी अब बंद पड़े हैं। अगर बात सीकर शहर की करें तो सीकर शहर में भी ऐसे कई प्रोजेक्ट है जो आज भी अधूरे पड़े हैं। जिनको लेकर स्थानीय नेता और मंत्री भी कोई रुचि नहीं दिख रहे हैं। प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार से आम जनता परेशान हो चुकी है और इसका जवाब आगामी निकाय चुनाव में देगी।