काजड़ा सरपंच मंजू तंवर ने की वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत
काजड़ा सरपंच मंजू तंवर ने की वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
सूरजगढ़ : पंचायत समिति की ग्राम पंचायत काजड़ा में सरपंच मंजू तंवर के नेतृत्व में पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत की गई है। सरपंच मंजू तंवर ने पर्यावरण का विशेष ध्यान रखते हुए अपने कार्यकाल में हजारों पेड़ पौधे लगवाएं हैं। अब के सावन में शुक्रवार को तालाब के पास किसान भवन से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई है। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत ग्राम पंचायत काजड़ा में दानदाताओं के सहयोग से लगभग 2200 पौधे लगाये जायेंगे।
पौधरोपण कार्यक्रम में भामाशाह एवं उद्योगपति भगवती प्रसाद केडिया व शकुन्तला केडिया के कर कमलों द्वारा पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सरपंच मंजू तंवर ने बताया कि पर्यावरण प्रेमी एवं शिक्षाश्री भामाशाह भगवती प्रसाद केडिया के द्वारा प्रदत्त पपड़ी, बम्बू, जामुन, नीम, पीपल के एक हजार पौधे किसान भवन, बगीची, तालाब के पास एवं मोक्ष धाम में लगाये जायेंगे। पौधरोपण के सामूहिक कार्यक्रम में सेठ हरनारायणदास ईश्वरदास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेठ खूबचंद बैजनाथ काजड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, विवेकानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं विवेकानंद विद्या विहार माध्यमिक विद्यालय के 300 विद्यार्थियों ने एक साथ पौधारोपण कर पालन पोषण का संकल्प लिया।
पर्यावरण की सुंदरता एवम् स्वच्छता बनाए रखने के लिए एक अन्य भामाशाह के द्वारा सूरजगढ़ चुंगी से काजड़ा तक सड़क के दोनों तरफ पौधे लगाये जायेंगे। सरपंच मंजू तंवर, पीईईओ ममता यादव, प्रधानाचार्य रोशन कुलहरि, कार्यालय प्रभारी राय सिंह शेखावत, संस्था निदेशक राहुल नागवान ने भामाशाह केडिया व शकुन्तला केडिया को दुपट्टा ओढ़ाकर,भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा भेंट करते हुए स्वागत किया तथा सरपंच मंजू तंवर ने सभी का आभार जताया। उद्योगपति केडिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि पेड़ पौधे धरती का श्रृंगार हैं, यह श्रृंगार तभी बना रहेगा, जब हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर इनका पालन पोषण करेंगे।भामाशाह के द्वारा बच्चों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गांधी, मनजीत सिंह तंवर, अनिल जांगिड़, सरोज स्वामी, अंशुल वर्मा, सरजीत, अशोक कुमावत, खुशी सैन, अवनीश पाठक, मोहित चाहर, राजेश श्योराण जलकीत, प्रकाश मीणा, कृष्णा सैनी, मुकेश, प्रवीण यादव, मनीष कुमार, अमित स्वामी, सुरेश जांगिड़, मुकेश कुमावत, रॉबिन चंदेलिया आदि अन्य लोग मौजूद रहे।