इतिहास बचाओ महासभा का आयोजन 20जुलाई को
इतिहास बचाओ महासभा का आयोजन 20जुलाई को

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : 20 जुलाई ( रविवार ) को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक झुंझुनूं के रोड़ नम्बर 1 पर स्थित शार्दूल सिंह शेखावत छात्रावास में इतिहास बचाओ महासभा का आयोजन हो रहा है । इसकी तैयारियों हेतु आज नवलगढ़ के जाखल, गोठड़ा में प्रचार किया गया । अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का प्रण किया गया । इंजीनियर महावीर सिंह ने कहा कि राजस्थान के इतिहास का सम्मान पूरा संसार करता है । कोई गलत मूर्ति बना देने से इस पर लेस मात्र भी फर्क नही पड़ेगा । पर ऐसे हर गलत तथ्य का विरोध करना बहुत आवश्यक है क्यूंकि यह भविष्य की पीढ़ियों को गलत इतिहास सिखा देगा । इससे राजस्थान का अपमान होगा ।
इसमें जाखल से पूर्व सरपंच पृथ्वी सिंह, विरेन्द्र सिंह, रूप सिंह, महेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, भवानी सिंह, ओमवीर सिंह, अवतार सिंह, दातार सिंह, शेर सिंह, मनदीप सिंह, नरपत सिंह बड़वासी, लक्ष्मण सिंह, रितुराज सिंह, गजेन्द्र सिंह, योगेन्द्र सिंह, राम सिंह, नरेश सिंह, रतन सिंह, गणेश सिंह झाझड़ शामिल हुए । गोठड़ा से पूर्व सरपंच श्रवण सिंह, राजपूत समाज नवलगढ़ के सचिव छगन सिंह, बजरंग सिंह, अर्जुन सिंह, गजराज सिंह, अरूण सिंह, हमीर सिंह, गगन सिंह, हिन्दु सिंह, जयपाल सिंह, चन्द्रभान सिंह, ओमवीर सिंह, भवानी सिंह, दयाल सिंह, जितेन्द्र सिंह, शक्ति सिंह, गिरधारी सिंह, कुलदीप सिंह, नन्दू सिंह, झबर सिंह, मूल सिंह, राजेन्द्र सिंह, हिम्मत सिंह, दारा सिंह, इन्द्र सिंह, उमेद सिंह, मदन सिंह सम्मलित हुए ।