[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साइबर ठगी के पीड़ित को रिफंड कराए रुपए:ई मित्र संचालक बनकर वारदात को दिया अंजाम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

साइबर ठगी के पीड़ित को रिफंड कराए रुपए:ई मित्र संचालक बनकर वारदात को दिया अंजाम

साइबर ठगी के पीड़ित को रिफंड कराए रुपए:ई मित्र संचालक बनकर वारदात को दिया अंजाम

चूरू : चूरू के दूधवाखारा गांव के एक व्यक्ति से ठगी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित को 40 हजार रुपए रिफंड कराए हैं। ठग ने ई मित्र संचालक बनकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। दूधवाखारा पुलिस के मुताबिक 20 अप्रैल 2025 को पीड़ित व्यक्ति के पास फोन आया कि वह जयपुर से ई-मित्र संचालक बोल रहा है। उससे गलती से पीड़ित के खाते में 40 हजार रुपए भेज दिए हैं। जो ऑनलाइन उसे वो रुपए वापस भेज दो। पीड़ित ने अपने अकाउंट में बैलेंस चैक किए बिना अज्ञात व्यक्ति की बातों में विश्वास कर ईमानदारी दिखाते हुए 40 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन कर दिया। बाद में पीड़ित को साइबर फ्रॉड का एहसास हुआ तो उसने दूधवाखारा थाना में शिकायत की। दूधवाखारा पुलिस ने साइबर अपराधों पर प्रभावी अकुंश के लिए कार्रवाई शुरू की।

दूधवाखारा थाने में साइबर पोर्टल पर कार्यरत कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार और गोपीराम ने परिवाद पर कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाता से स्थानान्तरित हुई राशि का पाथ ट्रैश किया। जिसके बाद परिवादी के साथ फ्रॉड की गई 40 हजार रुपए की सम्पूर्ण राशि होल्ड करवाई गई। कोर्ट के आदेश के बाद होल्ड 40 हजार रुपए की राशि पीड़ित के बैंक खाते में रिफंड करवाई गई। यह फ्रॉड राशि रिफंड करवाने में कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार की विशेष भूमिका रही है।

Related Articles