[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सूचना केंद्र अधिग्रहण के विरोध में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सूचना केंद्र अधिग्रहण के विरोध में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सूचना केंद्र अधिग्रहण के विरोध में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

झुंझुनूं : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के युवा मोर्चा ने झुंझुनूं पत्रकार आंदोलन को समर्थन करते हुए जिला सूचना केंद्र की पुरानी बिल्डिंग को प्रशासन द्वारा अधिग्रहण मामले के विरोध में जिला कलेक्टर अरुण गर्ग को ‌मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के युवा मोर्चा के झुंझुनूं जिला उपाध्यक्ष विक्रम रघुनाथपुरा ने बताया कि सूचना केंद्र झुंझुनूं शहर के बीचो-बीच एक ऐसा स्थान है जहां छात्र वर्षों से अध्ययन करते आए हैं। यहां स्थापित वाचनालय और पुस्तकालय का उपयोग केवल छात्र ही नहीं बल्कि स्थानीय शिक्षक, प्रतियोगी परीक्षार्थी और अन्य पढ़ने लिखने वाले नागरिक भी करते रहे हैं। पिछले 30 वर्षों से यह स्थान जिले के शैक्षिक केंद्रों में अपनी अलग पहचान बना चुका है। सूचना केंद्र में संचालित यह वाचनालय और पुस्तकालय शहर के सैकड़ो छात्रों की पढ़ाई का केंद्र रहा है। यहां हर रोज दर्जनों छात्र सुबह से शाम तक बैठकर पढ़ाई करते हैं। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले छात्रों के लिए यह विशेष रूप से उपयोगी रहा है। क्योंकि उन्हें शहर में ना तो पढ़ने का उपयुक्त स्थान मिलता है और न हीं पुस्तकालय जैसी सुविधा। साथ ही यह जिले के समस्त पत्रकारों के बैठने का एक भवन भी है। ऐसे में प्रशासन द्वारा इस स्थान को एसीबी न्यायालय के लिए अधिग्रहण करना समस्त छात्रों और पत्रकारों के हितों पर कुठारा घात है। उन्होंने कहा कि हम झुंझुनू के पत्रकारों और छात्र-छात्राओं की जायज मांग का पुरजोर तरीके से समर्थन करते हैं। हम प्रशासन और राजस्थान सरकार से मांग करते हैं कि एसीबी न्यायालय के लिए दूसरी जगह भूमि आवंटित की जाए। सूचना केंद्र के साथ छेड़छाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय रहते इस मामले को संज्ञान में लिया जाए नहीं तो रालोपा पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related Articles