[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोगाजी मंदिर के गुंबज का पुनर्निर्माण : गोदारा परिवार करवा रहा जीर्णोद्धार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गोगाजी मंदिर के गुंबज का पुनर्निर्माण : गोदारा परिवार करवा रहा जीर्णोद्धार

गोगाजी मंदिर के गुंबज का पुनर्निर्माण : गोदारा परिवार करवा रहा जीर्णोद्धार

चिड़ावा : शहर के चार सौ साल से ज्यादा पुराने गोगाजी मंदिर परिसर पर बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हुए गुंबज का अब पुनर्निर्माण होगा। इसको लेकर गोदारा परिवार ने शुक्रवार को मंदिर में पूजन किया। गोदारा परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके परिवार की गोगाजी महाराज में गहरी आस्था रही है। उसी के चलते जब उनको गुंबज के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली तो इसके पुनर्निर्माण का निर्णय सभी ने सर्वसम्मति से लिया। इस निर्माण के साथ ही मंदिर परिसर की छत और दीवारों की मरम्मत भी करवाई जाएगी और पूरे गोगाजी मंदिर परिसर के रंग रोगन भी करवाया जाएगा। जिससे मंदिर का लुक फिर से भव्य नजर आए। इस दौरान बड़ी संख्या में गोगाजी महाराज में आस्था रखने वाले श्रद्धालु मौजूद रहे। निर्माण कार्य का शुभारंभ हो गया है और इस सम्पूर्ण कार्य को गोगाजी के मेले से पूर्व सम्पूर्ण करवाया जाएगा। गोगाजी का मेला प्रतिवर्ष भाद्रपद नवमी को आयोजित होता है। इस बार नवमी 17 अगस्त को आ रही है। मेले में शहर और आसपास से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने आते हैं। ऐसे में मंदिर का स्वरूप सुधरने से लोगों को काफी राहत रहेगी।

Related Articles