स्वच्छता सर्वे में यूडीएच मंत्री खर्रा ने लिया अवार्ड:दिल्ली में राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, श्रीमाधोपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
स्वच्छता सर्वे में यूडीएच मंत्री खर्रा ने लिया अवार्ड:दिल्ली में राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, श्रीमाधोपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : दिल्ली के विज्ञान भवन में गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 का पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेता शहरों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। जयपुर नगर निगम ग्रेटर को देश में 16वीं रैंक मिली। नगर निगम हेरिटेज 20वें स्थान पर रहा। राजस्थान के यूडीएच मंत्री और श्रीमाधोपुर विधायक झाबर सिंह खर्रा ने राष्ट्रपति से अवार्ड प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर श्रीमाधोपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम को जश्न मनाया। चौपड़ बाजार में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और आतिशबाजी की।
श्रीमाधोपुर नगरपालिका ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। पिछले साल की तुलना में 2612 प्रतिशत अधिक अंक हासिल किए। नगरपालिका की राष्ट्रीय रैंकिंग 3625 से सुधरकर 1013 हुई। राज्य में श्रीमाधोपुर को 106वां स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष हरिनारायण मंहत, उपाध्यक्ष ओंकार सिंह राठौड़ भाजपा शहर अध्यक्ष नटवर पारीक, भाजपा शहर महामंत्री विष्णु कुमार मिश्रा, शहर मंत्री ओम प्रकाश सैनी, केसरी नंदन अग्रवाल, पार्षद श्रवण आचार्य, पार्षद रविंद्र ओसवाल, पार्षद रोशनलाल बिजारणियां, शिवपाल योगी, नंदकिशोर नांगलका, रामावतार महरड़ा, सुंदर चौहान आदि मौजूद थे।