[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू के घुमंतू परिवारों के पुनर्वास हेतु जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू के घुमंतू परिवारों के पुनर्वास हेतु जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

चूरू के घुमंतू परिवारों के पुनर्वास हेतु जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

चूरू : चूरू में भीख मांग कर जीवन यापन करने वाले घुमंतू नाथ संप्रदाय के परिवारों के पुनर्वास हेतु जिला कलक्टर चूरू को ज्ञापन प्रेषित किया गया। शमशेर भालू खां ने बताया कि चूरू के गांव राणासर की रोही में अस्थाई डेरा डाले घुमंतू नाथ संप्रदाय के कुछ महिला पुरुषों ने चूरू विधानसभा क्षेत्र समस्या एवं समाधान समिति से सम्पर्क किया कि और कहा की हम राणासर गांव की रोही में वर्षाकाल में अस्थाई रूप से पांच-छः वर्षों से रहते आ रहे हैं। हमारे परिवार के पास आवास एवं निवास दस्तावेज नहीं हैं। इस कारण राशन कार्ड, वोटर पहचान पत्र, मतदाता सूची में नामांकन, आधार कार्ड, चिरंजीवी बीमा, आभा कार्ड या जनाधार कार्ड जैसा कोई दस्तावेज नहीं है। यह परिवार वर्ष भर एक स्थान से दूसरे स्थान पर भीख मांग कर खाता है, एवं वर्षा काल में गत पांच वर्ष से राणासर की रोही में रुकता है।

इस संबंध में गांव के मौजीज एवं सरपंच प्रतिनिधि मजीद खां राणा से पूछने पर पुष्टि की गई। जिला कलक्टर कार्यालय द्वारा जल्द समस्या का समाधान आश्वाशन दिया गया।

राजू नाथ ने बताया कि अब हम भीख मांगना छोड़ कर अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, इसलिए हमें राणासर गांव का निवासी मानते हुए यहां के निवास प्रमाण पत्र सहित सभी पहचान दस्तावेज बनवा कर दिए जाएं।

Related Articles