[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

थाली बजाकर नारे लगाकर किया विरोध प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

थाली बजाकर नारे लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

जल भराव की समस्याओं को लेकर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में नगर परिषद को दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर शहर के नागरिकों ने युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आसिफ खान के नेतृत्व में थाली बजाते और नारे लगाते हुए नगर परिषद चूरू में शहर में विभिन्न स्थानों पर हो रहे जल भराव को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष आसिफ खान ने बताया कि चूरू शहर के मुख्य स्थान जैसे ‌ राजकीय जिला अस्पताल, राजकीय लोहिया महाविद्यालय, नेत्र अस्पताल के सामने, इंद्रा कॉलोनी, ‌तकिया ताजुशाह क्षेत्र, मोहल्ला सब्जिफरोश, वार्ड नं 38 व 41 की कब्रिस्तान व मुक्तिधाम के आगे, वार्ड नं 3 में भेरूजी मंदिर,‌ सैनिक बस्ती, ‌ कृषि उपज मंडी के पीछे,के इलाको में जल भराव एक बहुत बड़ी समस्या बन चुका है जिससे आमजन को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज इन्ही समस्यों को लेकर नगर परिषद आयुक्त के पास थाली बजाते हुए ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समाधान की मांग की है समाधान नही होने और उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान छात्रनेता अनीश खान, आमीन खान ‌ स्टेशन मास्टर रेलवे रि., शब्बीर खान एलमान, कमल सिंह, दिपेश शर्मा,चाँद खान,नवाब खान, राजेश चौधरी, अमन दाधीच,  रफ़ीक़ डायर, ज़ुल्फ़िकार फौजी, जंगशेर खान, बाबूलाल मेघवाल, सुरेंद्र मेघवाल समेत सैंकड़ो नागरिक जन उपस्थित रहे।

Related Articles