सौम्या श्री सुसाइड मामले में सीकर में निकाला कैंडल मार्च:NSUI के जिलाध्यक्ष बोले- मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले, We Want Justice के नारे लगाए
सौम्या श्री सुसाइड मामले में सीकर में निकाला कैंडल मार्च:NSUI के जिलाध्यक्ष बोले- मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले, We Want Justice के नारे लगाए

सीकर : ओडिशा के बालेश्वर में फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा सौम्या श्री बिसी के सुसाइड मामले को लेकर सीकर में NSUI ने शाम को तापड़िया बगीची से कल्याण सर्किल तक कैंडल मार्च निकाला। मार्च में शामिल छात्रों ने We Want Justice और ‘सौम्या श्री को इंसाफ दो’ लगाए।

NSUI के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा ने कहा- सौम्या श्री की आत्महत्या बेहद दुखद है। यह घटना समाज के लिए एक गंभीर सवाल खड़ा करती है कि आखिर ऐसी परिस्थितियां क्यों बन रही हैं, जो एक युवती को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। NSUI मांग करती है कि इस मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच हो और दोषियों को सजा दी जाए।
कैंडल मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन से इस मामले में पारदर्शी जांच और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। छात्रों ने सौम्या श्री को श्रद्धांजलि दी और न्याय की मांग में अपनी आवाज बुलंद की।