बैजनाथ महाराज की 30वीं पुण्यतिथि श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाई
बैजनाथ महाराज की 30वीं पुण्यतिथि श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नानसा गेट स्थित मुरली मनोहर जी के मंदिर में महंत स्वर्गीय बैजनाथ महाराज की 30वीं पुण्यतिथि मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर भक्तों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही और संपूर्ण वातावरण भक्ति रस में डूबा नजर आया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की वंदना से हुई, तत्पश्चात अमृतवाणी पाठ का आयोजन किया गया। इसके बाद भजनों की रसगंगा प्रवाहित हुई, जिसका नेतृत्व ललित जांगिड़ व उनकी टीम ने किया। भजनों की मधुर धुनों पर श्रद्धालु भावविभोर होते रहे और पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम के अंत में मंदिर के महंत प्रभु दयाल पुजारी द्वारा सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
मंदिर के महंत प्रभु दयाल पुजारी के सान्निध्य में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में कई गणमान्य जन उपस्थित रहे, जिनमें राधेश्याम भगेरिया, भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चोबदार, राजकुमार छावसारिया, हीरालाल पपटवन, ओमप्रकाश शर्मा, पवन सिकरिया, बद्री ट्रेलर, अभिषेक टेलर, बालकृष्ण मावतवाल, कपिल रुथला, मुकेश शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, सुनील शर्मा, महेंद्र शर्मा, दयाराम शर्मा, पलक शर्मा, सोनू जोशी, रामावतार इंदौरिया, भोलाराम सैनी, संदीप जोशी, सावित्री देवी, लीला देवी, गोमती भगेरिया, पूजा शर्मा, सरोज काकरिया, टीना कुमारी, सीमा कुमारी, श्रीमती द्रोपती देवी सहित बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।