[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिकअप से टक्कर मारकर सरपंच की गाड़ी रुकवाई, लाठियां मारी:साथ बैठे कॉलेज संचालक को बुरी तरह पीटा; रेंज आईजी ने SHO को सस्पेंड किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

पिकअप से टक्कर मारकर सरपंच की गाड़ी रुकवाई, लाठियां मारी:साथ बैठे कॉलेज संचालक को बुरी तरह पीटा; रेंज आईजी ने SHO को सस्पेंड किया

पिकअप से टक्कर मारकर सरपंच की गाड़ी रुकवाई, लाठियां मारी:साथ बैठे कॉलेज संचालक को बुरी तरह पीटा; रेंज आईजी ने SHO को सस्पेंड किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

सूरजगढ़ : जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने सरपंच और प्राइवेट कॉलेज संचालक पर हमला कर दिया। बोलेरो और 4 पिकअप में भरकर आए दर्जनों बदमाशों ने उनकी कार को टक्कर मार कर रोक दिया। इसके बाद लाठियों से हमला कर प्राइवेट कॉलेज के संचालक के साथ बुरी तरह मारपीट कर डाली। सरे बाजार हुई घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। आरोपी कार का गेट खुलने तक पिकअप से बार-बार बैक लेकर टक्कर मारते रहे। वीडियो सामने आने के बाद बुधवार को रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने सूरजगढ़ SHO को निलंबित कर दिया है। मंगलवार को झुंझुनूं के सूरजगढ़ इलाके में हुए इस घटनाक्रम में 1 मिनट 4 सेकेंड के वीडियो में बदमाश जमकर उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं। सरेआम हुई इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल खड़े हुए थे।

अब पढ़िए क्या है पूरा मामला

कार्यवाहक एसपी देवेंद्र सिंह राजावत के अनुसार, घटना मंगलवार शाम की है। ककोड़ा सरपंच संदीप हैला और निजी कॉलेज संचालक देवी सिंह ओला के साथ चिड़ावा रोड से सूरजगढ़ लौट रहे थे। इस दौरान बरासिया कॉलेज के पास अचानक कैंपर, पिकअप और बोलेरो जैसी पांच गाड़ियों में आए बदमाशों ने उनकी कार को आगे-पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद हमलावरों ने लाठी-डंडों और सरियों से कार पर हमला बोल दिया। सरपंच संदीप किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन गाड़ी में मौजूद देवी सिंह ओला को बेरहमी से पीटा गया। ओला का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

दो हिस्ट्रीशीटर डिटेन

राजावत ने बताया- इस हमले को लेकर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो हिस्ट्रीशीटर, जले सिंह और सुरेश को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही करीब दर्जन भर नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, तोड़फोड़ और आपराधिक षड्यंत्र जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

देवीसिंह ओला की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि स्टेशन रोड पर स्थित एक हवेली को लेकर चल रहे विवाद के चलते उन पर हमला किया गया। यह मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है और हमलावर इसी पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने आए थे।

देखिए हमले की तस्वीरें…

बदमाशों ने सरपंच और कॉलेज संचालक की कार को पिकअप से घेर लिया।
बदमाशों ने सरपंच और कॉलेज संचालक की कार को पिकअप से घेर लिया।
दरवाजा खोलने की बात कहकर दोनों तरफ से पिकअप से हमला किया। बदमाश नीचे उतरकर लाठियों से हमला करते रहे।
दरवाजा खोलने की बात कहकर दोनों तरफ से पिकअप से हमला किया। बदमाश नीचे उतरकर लाठियों से हमला करते रहे।
पिकअप से बैक लेकर टक्कर मारी, गेट खोलकर लाठियों से मारपीट
पिकअप से बैक लेकर टक्कर मारी, गेट खोलकर लाठियों से मारपीट

Related Articles