उदयपुरवाटी की दो बेटियों को मिला राज्य स्तरीय सम्मान:कौशल विकास में उत्कृष्टता के लिए कल्पना और पूर्वी को 11-11 हजार रुपए का पुरस्कार
उदयपुरवाटी की दो बेटियों को मिला राज्य स्तरीय सम्मान:कौशल विकास में उत्कृष्टता के लिए कल्पना और पूर्वी को 11-11 हजार रुपए का पुरस्कार

उदयपुरवाटी : सरकार के कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर जयपुर के सियाम ऑडिटोरियम, दुर्गापुरा में विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश की 15 प्रतिभाशाली बेटियों को “स्किल आइकन पुरस्कार” से सम्मानित किया गया, जिनमें उदयपुरवाटी की दो बेटियां – कल्पना भाटी और पूर्वी मिश्रा भी शामिल रहीं।
दोनों छात्राओं ने जांगिड़ कॉलोनी स्थित आर्यन स्किल डवलपमेंट सेंटर से निशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशल विकास मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दोनों को 11-11 हजार रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम
आरएसएलडीसी के जिला प्रबंधक अमित कुमार रील ने जानकारी देते हुए बताया कि स्किल आइकन अवॉर्ड उन प्रशिक्षणार्थियों को दिया जाता है, जिन्होंने आरएसएलडीसी से प्रशिक्षण लेकर सरकारी या निजी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की हो। यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
केंद्र संचालक संजय कुमार जांगिड़ ने इस सम्मान को उदयपुरवाटी के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी। इस अवसर पर एडवोकेट मोतीलाल सैनी, मुरारीलाल जांगिड़, संजय सैनी, अजय वर्मा, सुनीता कड़वासरा, मीना जांगिड़ और प्रेरणा जांगिड़ सहित कई सामाजिक प्रतिनिधियों ने दोनों बेटियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।