जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
पेयजल आपूर्ति, मौसमी बीमारियों, खाद बीज की उपलब्धता आदि मुद्दों पर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

झुंझुनूं : जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक लेते हुए विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। जिला कलेक्टर गर्ग ने मौसमी बीमारियों के संबंध में सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर से दवाइयों की उपलब्धता, अस्पतालों में व्यवस्थाएं आदि पर रिपोर्ट ली। वहीं जिले में पेयजल आपूर्ति के संबंध में पीएचईडी एसई राजपाल सिंह से विस्तार से चर्चा की। कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ राजेंद्र लांबा से उन्होंने जिले में खाद, बीज, यूरिया एवं उर्वरक आदि की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए अगले 3 महीने का रोड मैप तैयार रखने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने हवाई पट्टी सर्किल पर जल भराव के संबंध में भी नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया को इसके समाधान के निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए कहा कि संपर्क पर आने वाले परिवादों का तुरंत निस्तारण किया जाए। लंबे समय तक प्रकरण लंबित रहने पर संबंधित अधिकारियों पर आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक में जिला परिषद सीईओ रणजीत गोदारा समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।