कार तोड़फोड़ और चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार:हाउसिंग बोर्ड से कार चोरी की वारदात भी कबूली
कार तोड़फोड़ और चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार:हाउसिंग बोर्ड से कार चोरी की वारदात भी कबूली

झुंझुनूं : शहर के रीको और हाउसिंग बोर्ड इलाकों में खड़ी कारों को निशाना बनाकर की जा रही तोड़फोड़ और चोरी की घटनाओं में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा के रहने वाले हैं और वाहन चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में रीको से कार के पार्ट्स और हाउसिंग बोर्ड से एक कार चोरी करने की बात स्वीकार की है।
प्लानिंग के साथ करते थे वारदात, कारों को बनाते थे निशाना
कोतवाली थानाधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि 4 जून 2025 को दिलीप सिंह निवासी खरबासों की ढाणी हुक्मपुरा, हाल शास्त्री नगर फेज-2, रीको झुंझुनूं ने थाने में एक रिपोर्ट दी थी। उन्होंने बताया कि 3 जून की रात को उनकी खड़ी कार से अज्ञात चोर ईसीयू, डैशबोर्ड वायरिंग, हॉर्न, कोलम कवर, डैशबोर्ड कवर समेत कई कीमती सामान चोरी कर ले गए और वाहन को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।
इसी बीच, थाना कालावाड़ (जयपुर) पुलिस से सूचना मिली कि उन्होंने दो संदिग्धों को वाहन चोरी के आरोप में पकड़ा है। पूछताछ में दोनों ने झुंझुनूं में भी चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। इस पर झुंझुनूं पुलिस ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया और कोतवाली लाया गया।
पूछताछ में किया हाउसिंग बोर्ड से कार चोरी का खुलासा
थानाधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि जब झुंझुनूं लाकर दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की गई, तो उन्होंने रीको की घटना के अलावा शहर के हाउसिंग बोर्ड इलाके से एक कार चोरी करने की बात भी स्वीकार की। अब पुलिस इस दूसरी वारदात की भी जानकारी जुटा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि चोरी की गई कार कहां गई, और उसमें किन-किन लोगों की भूमिका रही।
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी किसी बड़े गिरोह का हिस्सा तो नहीं हैं और उन्होंने इससे पहले भी झुंझुनूं या अन्य जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम तो नहीं दिया।
गिरफ्तार आरोपी हरियाणा के, पहचान छिपाने को रखते थे कई नाम
पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक हरप्रीत है, जो अमन और गगन के नाम से भी जाना जाता है। उसकी उम्र 24 साल है और वह सैनिक कॉलोनी, थाना इन्द्रा कॉलोनी, जिला रोहतक, हरियाणा का रहने वाला है। दूसरा आरोपी योगेश कुमार (उम्र 44) पुत्र आनंदीलाल जांगिड़, निवासी खुडाना, थाना महेन्द्रगढ़, हरियाणा है। पुलिस के अनुसार, हरप्रीत अक्सर नाम बदल-बदल कर अलग-अलग इलाकों में वारदातों को अंजाम देता था ताकि किसी एक नाम से उसकी ट्रैकिंग मुश्किल हो।
पुलिस टीम की सतर्कता से हुआ खुलासा
इस पूरी कार्रवाई में कोतवाली थानाधिकारी हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में सिपाही सोहन, पवन कुमार और प्रवीण की टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से दो शातिर अपराधी पकड़े गए और एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा हो गया।