साइबर ठग ने बैंक अधिकारी बनकर दिया झांसा:क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर खाते से उड़ाए 95 हजार, पुलिस ने 35 हजार कराए वापस
साइबर ठग ने बैंक अधिकारी बनकर दिया झांसा:क्रेडिट कार्ड बंद करने के नाम पर खाते से उड़ाए 95 हजार, पुलिस ने 35 हजार कराए वापस
चूरू : चूरू में एक व्यक्ति के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। एक ठग ने खुद को एसबीआई बैंक का अधिकारी बताकर क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा दिया। इसके बाद पीड़ित से ओटीपी हासिल कर उसके खाते से 94 हजार 992 रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने दूधवाखारा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। साथ ही साइबर हेल्पलाइन 1930 पर भी मामले की जानकारी दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फ्रॉड वाले बैंक खाते को होल्ड करवा दिया।
थानाधिकारी हंसराज गुर्जर और हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार ने मामले की जांच की। साइबर पोर्टल पर दर्ज शिकायत का अवलोकन करने के बाद पुलिस ने ठगी के 94 हजार 992 रुपए में से 34 हजार 997 रुपए को होल्ड करवाए। कोर्ट के आदेश पर यह राशि पीड़ित के खाते में वापस करवा दी गई। बाकी बची राशि को वापस दिलाने के लिए पुलिस की जांच जारी है। इस फ्रॉड की राशि को वापस दिलाने में हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।