[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कारगिल शहीद शीशराम निमड़ की पुण्यतिथि पर भामाशाह पुत्रों ने वितरित किए हजारों पौधे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

कारगिल शहीद शीशराम निमड़ की पुण्यतिथि पर भामाशाह पुत्रों ने वितरित किए हजारों पौधे

कारगिल शहीद शीशराम निमड़ की पुण्यतिथि पर भामाशाह पुत्रों ने वितरित किए हजारों पौधे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

मंड्रेला : कारगिल युद्ध के शहीद शीशराम निमड़ की पुण्यतिथि पर शनिवार को उनके भामाशाह पुत्रों द्वारा हजारों पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया, जिसमें शहीद शीशराम निमड़ को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भामाशाह पुत्रों विक्रम निमड़ व अमित निमड़ ने कहा कि उनके पुत्र शहीद शीशराम निमड़ ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया और उनकी स्मृति को हमेशा जीवित रखने के लिए यह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और शहीद के बलिदान को सम्मान देने का यह एक प्रयास है।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने शहीद शीशराम निमड़ के साहस और देशभक्ति को याद किया और उन्हें नमन किया। पौधारोपण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और पौधे लगाए। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करेगी बल्कि शहीद के परिवार को भी यह एहसास दिलाएगी कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। लोगो ने कहा यह एक प्रेरणादायक उदाहरण है जो हमें याद दिलाता है कि हमें हमेशा अपने शहीदों का सम्मान करना चाहिए और उनके बलिदान को याद रखना चाहिए।

इस अवसर पर विक्रम निमड़,अमित निमड़, सूबेदार मेजर रघुबीर पटवारी, हवलदार हवा सिंह, गौतम जोशी, सत्यनारायण सैनी, बृजमोहन, सुनील बोला, कर्मपाल बोला, प्रीतम शर्मा, गुमाना राम, महेंद्र, विक्रम शर्मा, रामचंद्र मीणा, प्रकाश बोला, विकास दनेवा, रणजीत, अर्जुन साटिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles