[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शोशल मीडिया पर झुगियो में पानी भरने की लगाई पोस्ट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजगढ़राजस्थानराज्य

शोशल मीडिया पर झुगियो में पानी भरने की लगाई पोस्ट

हमारी ख्वाहिश एनजीओ पहुँचा खाना लेकर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

राजगढ़ : सादुलपुर क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 में स्थित कच्ची बस्ती के लोगो ने शुक्रवार दोपहर को झुगियो में पानी भरने से खाना तक नही बनाने की मजबूरी की पोस्ट शोशल मीडिया पर डाली जिसके बाद हमारी ख्वाइश एन जिओ ने झुगियो में पहुँचकर बच्चो सहित लोगो के लिए शाम के खाने के पैकेट लेकर पहुँचे । गौरतलब हैं कि शुक्रवार को बारिस होने के कारण झूगी झोपड़ियों में पानी भर गया व खाने पीने के सामान सहित सबकुछ भीग गया । ऐसे में खाना बनाने की भी मुसीबत हो गई । जिसको लेकर शोशल मीडिया पर पोस्ट की गई।

हमारी ख्वाइश एनजीओ की अध्यक्ष रिहाना पठान ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है उन्होंने समाज सेवी एडवोकेट गायत्री पुनिया की फेसबुक बदलाव की आवाज आईडी पर पोस्ट को जब देखा कि लोग के चूल्हे तक नही जले तो ‌ एनजीओ की अध्यक्ष रिहाना पठान ने तुरन्त लोगो के सहयोग से भोजन बनवाया ओर इनके लिए लेकर पहुँचे ।उन्होंने कहा अगर हमारे आस-पास पास कोई इनशान भूखा सो रहा है । तो हमे भी खाकर सोने का धर्म नही है । ऐसे में झुगियो के लोगो ने भी हमारी ख्वाइश एनजीओ का आभार जताया । एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles