डुलानियां जीएसएस पर जलभराव बना जोखिम, कर्मचारियों की जान पर बन आई आफत
डुलानियां जीएसएस पर जलभराव बना जोखिम, कर्मचारियों की जान पर बन आई आफत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी के समीपवर्ती गांव डुलानियां स्थित जीएसएस में जलभराव की समस्या ने कर्मचारियों और क्षेत्रवासियों की नींद उड़ा दी है। हर बार मानसून के दौरान यहां ऐसा मंजर बनता है कि सबस्टेशन परिसर ही नहीं, बल्कि ऑफिस और अन्य कक्षों में भी दो फीट से अधिक पानी भर जाता है।
इस जलभराव के कारण न केवल यहां कार्यरत कर्मचारी परेशानी झेल रहे हैं, बल्कि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी गंभीर रूप से प्रभावित होती है। डुलानियां जीएसएस से जुड़े कई गांवों की बिजली आपूर्ति बारिश के समय घंटों बाधित रहती है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि कर्मचारियों को पानी में घुसकर उपकरणों की निगरानी करनी पड़ती है। बिजली का काम जहां बेहद सावधानी मांगता है, वहीं इस स्थिति में कर्मचारी जान हथेली पर रखकर कार्य करते हैं। कई बार कर्मचारियों को मशीनरी को बचाने के लिए जिंदगी और मौत के बीच खड़ा होना पड़ता है।
प्रशासन को कई बार अवगत करवाया, लेकिन समाधान नहीं
कर्मचारियों ने बताया कि इस खतरनाक हालात के बारे में कई बार उच्च अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है। बार-बार लिखित और मौखिक रूप से शिकायतें देने के बावजूद अब तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया है।
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
स्थानीय कर्मचारियों और ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस जलभराव की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। बिजली उपकरणों में करंट फैलने की आशंका बनी रहती है और यह किसी भी दिन जानलेवा साबित हो सकता है।
स्थायी समाधान की उठी मांग
ग्रामीणों और कर्मचारियों ने प्रशासन और बिजली विभाग से अपील की है कि डुलानियां जीएसएस की जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और इस पर स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि बरसात के मौसम में ना तो विद्युत आपूर्ति बाधित हो और ना ही कर्मचारियों की जान जोखिम में पड़े।