सादुलपुर में बारिश से बस्ती में जलभराव:खाने-पीने का सामान भीगने पर सामने आए सामाजिक संगठन, खाने के पैकेट बांटे
सादुलपुर में बारिश से बस्ती में जलभराव:खाने-पीने का सामान भीगने पर सामने आए सामाजिक संगठन, खाने के पैकेट बांटे

सादुलपुर : सादुलपुर के वार्ड 14 की कच्ची बस्ती में शुक्रवार को बारिश के कारण जलभराव हो गया। झुग्गी-झोपड़ियों में पानी भर जाने से लोगों का खाना-पीना और सामान भीग गया। इसके बाद ‘हमारी ख्वाहिश’ एनजीओ की अध्यक्ष रिहाना पठान ने कदम उठाया। उन्होंने लोगों के सहयोग से भोजन तैयार करवाया। बच्चों सहित सभी लोगों के लिए शाम के खाने के पैकेट और बिस्किट लेकर बस्ती पहुंचीं। रिहाना पठान ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि भूखे व्यक्ति को देखकर हमें भी खाकर सोने का अधिकार नहीं है। झुग्गी बस्ती के लोगों ने एनजीओ की इस मदद के लिए धन्यवाद दिया।