श्रीमाधोपुर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:मानसिक अवसाद से परेशान था मजदूर, प्लॉट पर सोने की बात कहकर घर से निकला था
श्रीमाधोपुर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:मानसिक अवसाद से परेशान था मजदूर, प्लॉट पर सोने की बात कहकर घर से निकला था

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर शहर के पृथ्वीपुरा रोड स्थित रेलवे अंडरपास के पास शुक्रवार देर रात ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रात करीब 10:30 बजे हुआ। घटना में शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को श्रीमाधोपुर सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया। शनिवार सुबह शव की पहचान पुष्पनगर वार्ड 33 निवासी शंकरलाल वर्मा (33) पुत्र स्व. बंशीलाल के रूप में की गई।

हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि मृतक के छोटे भाई राजेश ने रिपोर्ट दी है कि उसका बड़ा भाई शंकरलाल शुक्रवार रात करीब 8 बजे खाना खाकर भोजलाई जोहड़ स्थित प्लॉट पर सोने की बात कहकर घर से निकला था। मानसिक रूप से अवसाद में चल रहे शंकरलाल ने संभवतः आत्मघाती कदम उठाया और ट्रेन से कटकर जान दे दी।
परिजनों के अनुसार शंकरलाल 11 भाई-बहनों में पांचवे नंबर का था और अविवाहित था। वह ईंट भट्टों पर मजदूरी करता था। उसकी पहचान उसके कपड़ों और हाथ पर गुदे हुए नाम से की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।