महिला वकील को गोली मारकर बॉयफ्रेंड ने खुद को उड़ाया:युवक की मौके पर ही मौत, पुलिस बोली- दो-तीन साल से चल रहा था अफेयर
महिला वकील को गोली मारकर बॉयफ्रेंड ने खुद को उड़ाया:युवक की मौके पर ही मौत, पुलिस बोली- दो-तीन साल से चल रहा था अफेयर

कोटा : महिला वकील को गोली मारकर उसके बॉयफ्रेंड ने खुद को भी गोली मार ली। बॉयफ्रेंड की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती को गंभीर स्थिति में कोटा के मेडिकल कॉलेज के न्यू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बॉयफ्रेंड की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। घटना शुक्रवार रात कोटा के आरकेपुरम इलाके में हुई।
जानकारी के अनुसार, जिस पिस्टल से करण ने पूर्वा को गोली मारकर खुद को शूट किया, वह मौके पर ही पड़ी मिली थी। पिस्टल अवैध थी, जिसे मौके पर पहुंची टीम ने जब्त कर लिया। पिस्टल करण के पास कहां से आई इसकी जांच की जा रही है।
डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया- युवती का बयान ले लिया गया है। युवती ने पुलिस को बताया कि दो-तीन साल से दोनों के बीच अफेयर चल रहा था। युवक का पिता हिस्ट्रीशीटर है। युवक पर भी तीन-चार मुकदमे दर्ज हैं।

युवक ने मौके पर ही दम तोड़ा
डीएसपी ने बताया- आरकेपुरम में मुकंदरा वन विभाग के ऑफिस के पास 11 जुलाई की रात 10.30 बजे फायरिंग की आवाज सुनाई दी थी। एक ही स्कूटी पर महिला वकील पूर्वा शर्मा (29) और करण गुर्जर (32) आए थे। करण की शादी हो गई थी, इसको लेकर विवाद चल रहा था।
घटना वाले दिन तलाक को लेकर बात चल रही थी। इसी दौरान बात बिगड़ गई और करण ने वहीं स्कूटी रोककर पूर्वा के सिर में पीछे से गोली मार दी। वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी। उसे मृत समझकर करण ने खुद को भी शूट कर लिया। करण की मौके पर ही मौत हो गई।

कई आपराधिक मामले दर्ज हैं
वर्तमान में करण महावीर नगर (कोटा) में रह रहा था। मूल रूप से वह कोटा के कैथून कस्बे का रहने वाला था। उस पर कई आपराधिक केस पहले से दर्ज हैं। उसके पिता पर भी मुकदमे दर्ज हैं। पूर्वा दादाबाड़ी इलाके की रहने वाली है।
सीआई महेंद्र मारू ने बताया- इस दौरान वहां से गुजर रहे एक कार सवार युवक ने पुलिस को सूचना दी। कार सवार युवक कोटा से उदयपुर जा रहा था। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक युवक मौके पर ही रुका रहा। पुलिस ने वहां पहुंचकर मौका मुआयना कराया। पूर्वा को हॉस्पिटल भिजवाया। करण के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया।

कोटा कोर्ट में प्रैक्टिस करती है पूर्वा
रात 1 बजे बाद FSL टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए। सड़क पर खून फैला था। स्कूटी वहीं गिरी हुई थी, जिस पर एडवोकेट के लोगों का स्टीकर लगा हुआ था। पूर्वा कोटा कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही थी। फिलहाल पूर्वा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सीआई महेंद्र मारू ने बताया- पूर्वा बात करने की स्थिति में नहीं है। परिवार से जानकारी जुटाई जा रही है।
डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया- पूर्वा के पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज न्यू हॉस्पिटल में लड़की की सुरक्षा में दो जवान तैनात किए हैं। गोली सिर के पिछले हिस्से में फंसी हुई है। ऑपरेशन किया जाएगा।
लड़की के पिता संजय शर्मा ने पुलिस को रिपोर्ट दी। पूर्वा की एलएलबी हाल ही में पूरी हुई थी। फिलहाल वह एक सीनियर वकील के अंडर प्रैक्टिस कर रही है। करण पर मारपीट के 3-4 केस दर्ज हैं। उसका पिता जयदेव गुर्जर कैथून थाने का हिस्ट्रीशीटर है।