उदयपुरवाटी में अरावली की वादियों से बहने लगे झरने,जून के महीने में 372 एमएम बारिश दर्ज, एनिकटों में भरा पानी
उदयपुरवाटी में अरावली की वादियों से बहने लगे झरने,जून के महीने में 372 एमएम बारिश दर्ज, एनिकटों में भरा पानी

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी क्षेत्र में एक जून से अब तक 372 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इससे अरावली की वादियों में कई जगह झरने बहने लगे हैं। छापोली के कदंब कुंड से ऊपर काफी ऊंचाई से झरना गिर रहा है। मनसा की पहाड़ियों में भी झरने चल रहे हैं।
लोहार्गल में सूर्यकुंड के नजदीक भगवान सूर्यनारायण मंदिर के पीछे पहाड़ों से भी झरना गिर रहा है। इलाके में छोटे-छोटे एनिकट पानी से भर गए हैं। मनसा माता इलाके में सभी कुंड पानी से लबालब हैं। शाकंभरी की पहाड़ियों में स्थित नाग कुंड के ऊपर से भी झरना बह रहा है।
बारिश ने उदयपुरवाटी इलाके की पहाड़ियों को मनोरम बना दिया है। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु और पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। लोग झरनों के नीचे नहाने का आनंद ले रहे हैं। कई लोग अरावली की वादियों में पिकनिक मनाने भी आ रहे हैं।