लक्ष्मणगढ़ में गोचर भूमि पर अतिक्रमण के विरोध में आंदोलन:उपखंड कार्यालय के सामने 5 युवाओं ने शुरू की भूख हड़ताल
लक्ष्मणगढ़ में गोचर भूमि पर अतिक्रमण के विरोध में आंदोलन:उपखंड कार्यालय के सामने 5 युवाओं ने शुरू की भूख हड़ताल

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ में गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पांच युवाओं ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। शुक्रवार को मुख्य बस स्टैंड से सैकड़ों ग्रामीण और युवा पैदल चलकर उपखंड कार्यालय पहुंचे। गौ सेवक अनुज बादूसर, विकास श्योराण, शीशराम खुड़ी, रवि ख्यालिया और अशोक गिठाला भूख हड़ताल पर बैठे हैं। अनुज बादूसर ने बताया कि पिछले एक साल से गोचर भूमि बचाने का आंदोलन चल रहा है। इस दौरान कई बार उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को ज्ञापन दिए गए। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
3 जुलाई को उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया था। इसमें गांव बादूसर की गोचर भूमि (खसरा नंबर 260/1) समेत सभी ग्राम पंचायतों की गोचर भूमि को 7 दिन में अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई थी। समय सीमा बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर “गोचर भूमि बचाओ अभियान” शुरू किया गया। सावन के पहले दिन साधु-संतों की मौजूदगी में अभियान की शुरुआत हुई। हड़ताली युवाओं ने कहा है कि जब तक गोचर भूमि से अतिक्रमण नहीं हटेगा, आंदोलन जारी रहेगा।

धरना स्थल पहुंचे उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा को गौचर भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें गौचर भूमि को अतिक्रमियों से मुक्त कराने के लिए सख्त आदेश देने की मांग करते हुए विधानसभा सत्र में सख्त कानून बनाने की मांग की है।