[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में शॉर्ट सर्किट से मिठाई की दुकान में आग:पड़ोसी दुकानदारों ने धुआं निकलता देख सूचना दी, दमकल ने पाया काबू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर में शॉर्ट सर्किट से मिठाई की दुकान में आग:पड़ोसी दुकानदारों ने धुआं निकलता देख सूचना दी, दमकल ने पाया काबू

श्रीमाधोपुर में शॉर्ट सर्किट से मिठाई की दुकान में आग:पड़ोसी दुकानदारों ने धुआं निकलता देख सूचना दी, दमकल ने पाया काबू

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के स्टेशन रोड स्थित सब्जी मंडी चौराहे पर खुशी स्वीट्स में गुरुवार रात को आग लग गई। दुकान में रखी करीब 5 क्विंटल मिठाइयां जलकर खराब हो गईं। लकड़ी का काउंटर और अन्य सामान भी जल गया। दुकान के मालिक बाबूलाल कटारिया को रात करीब 10 बजे पड़ोसी दुकानदारों ने सूचित किया कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है। सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और नगरपालिका की दमकल को बुलाया।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि दुकान में लगे बिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली। ये चिंगारी नीचे रखे प्लास्टिक के कूलर पर गिरी। कूलर में आग लगने से मिठाई से भरा लकड़ी का काउंटर भी चपेट में आ गया। दमकल ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकान के गोदाम में रखी मिठाइयां और अन्य सामान जल चुका था। इस हादसे में दुकानदार को लगभग 3 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Related Articles