जयपुर-सीकर हाईवे पर अतिक्रमण हटाया:बिना नोटिस के NHAI ने तोड़े पक्के निर्माण, स्थानीय लोगों ने किया विरोध
जयपुर-सीकर हाईवे पर अतिक्रमण हटाया:बिना नोटिस के NHAI ने तोड़े पक्के निर्माण, स्थानीय लोगों ने किया विरोध

चौमूं : जयपुर के चौमूं में NH 52 पर हरमाड़ा और राजावास क्षेत्र में शुक्रवार को एनएचएआई ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। सड़क चौड़ीकरण और सर्विस रोड निर्माण के लिए जेसीबी मशीनों से कई पक्के निर्माणों को तोड़ा गया। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध किया। ग्रामीणों और दुकानदारों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के उनके मकान और दुकानें तोड़ दिए गए। उन्होंने प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया। कई परिवारों की रोजी-रोटी प्रभावित हुई है।
तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई शांतिपूर्वक पूरी की गई। एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि तोड़े गए निर्माण अवैध अतिक्रमण थे। उन्होंने बताया कि पहली कई बार मौखिक चेतावनी दी जा चुकी थी। प्रभावित लोगों ने मुआवजे और पुनर्वास की मांग की है। वे चाहते हैं कि प्रभावित परिवारों को राहत दी जाए। स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर आक्रोश बना हुआ है।