[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में मास्टर प्लान 2041 का विरोध:सुविधा क्षेत्र घोषित होने से भड़के लोग, कहा- सरकार ने बिना सर्वे के लागू किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में मास्टर प्लान 2041 का विरोध:सुविधा क्षेत्र घोषित होने से भड़के लोग, कहा- सरकार ने बिना सर्वे के लागू किया

सीकर में मास्टर प्लान 2041 का विरोध:सुविधा क्षेत्र घोषित होने से भड़के लोग, कहा- सरकार ने बिना सर्वे के लागू किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक मास्टर प्लान 2041 को लेकर गुस्सा भड़का। इस प्लान में कई आवासीय क्षेत्रों को सुविधा क्षेत्र घोषित करने का फैसले को लेकर लोगों ने नारेबाजी की। बुधवार को सैकड़ों की संख्या में राधाकिशनपुरा, पिपराली रोड, नवलगढ़ रोड और पीपली नगर के लोग नगर परिषद पहुंचे और जमकर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और मास्टर प्लान को लापरवाही का नतीजा बताया।

‘आबादी वाले इलाकों को सुविधा क्षेत्र कैसे?’

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मास्टर प्लान 2041 के लेआउट में शिक्षा नगरी के कई शहरी इलाकों को सुविधा क्षेत्र दिखाया गया है, जहां वर्षों से आबादी बसी है। लोगों ने यूआईटी से पट्टे भी ले रखे हैं। सवाल उठाया कि अगर ये इलाके सुविधा क्षेत्र हैं तो यूआईटी ने पट्टे कैसे जारी किए? स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने मास्टर प्लान 2031 बनाया, जिसे वर्तमान भाजपा सरकार बिना सर्वे के मास्टर प्लान 2041 के रूप में लागू करना चाहती है।

नगर परिषद में प्रदर्शन करते हुए लोग।
नगर परिषद में प्रदर्शन करते हुए लोग।

आंदोलन की चेतावनी

लोगों ने चेतावनी दी कि अगर मास्टर प्लान पर दोबारा सर्वे नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और मंत्रियों के आवास पर भी प्रदर्शन की बात कही गई। प्रदर्शन में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और महिलाएं भी शामिल रहीं। लोगों ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

पहले भी दर्ज हो चुकीं आपत्तियां

बीते दिन भी कई ग्रामीणों ने मास्टर प्लान के खिलाफ आपत्तियां दर्ज करवाई थीं। लगातार बढ़ रहे विरोध से प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी हो गई है। अब देखना होगा कि सरकार इस मुद्दे पर क्या कदम उठाती है।

Related Articles