जिले के अनिल ने जीता अमेरिका में स्वर्ण पदक
जिले के अनिल ने जीता अमेरिका में स्वर्ण पदक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : 27 जून से 6 जुलाई तक अमेरिका के बर्मिघंम में आयोजित हुई 21वीं वर्ल्ड पुलिस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए झुंझुनूं जिले के मंडावा पंचायत समिति के दिलाई गांव के अनिल शर्मा पुत्र शिव शंकर शर्मा ने कराते खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 70 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। अनिल शर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों के साथ-साथ ताऊजी स्वर्गीय भवानी शंकर मिश्रा एवं स्वर्गीय आशुतोष शर्मा को दिया। ताऊ चाहते थे कि अनिल भारत का प्रतिनिधित्व करे। आचार्य पी. एस शेखावत ने बताया कि शर्मा की इस उपलब्धि से पूरे जिले के खेल प्रेमियों में उत्साह की लहर है। खिलाड़ी शर्मा से प्रेरित होकर देश को गौरवान्वित करेंगे। गौरतलब है कि अनिल कुमार शर्मा वर्तमान में CRPF में कार्यरत हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर डॉ अशोक कुमार अरडावतीय संरक्षक वुशु संघ, यशवर्धन सिंह अध्यक्ष वुशु, नरेंद्र सिंह राठौर सचिव एथलेटिक्स लाल साहब सिंह सचिव तैराकी संघ आनंद सिंह सचिव टेनिस संघ एन आई एस कोच वीरेंद्र सिंह राठौड़ हिमांशी संचालिका आईसीसी विकास डुमोली अध्यक्ष हिंदू क्रांति सेना लोकेश कुमार दादा सचिव, हिंदू क्रांति सेना, अजीत सिंह शेखावत एपीस कामधेनू, जितेंद्र सिंह शेखावत वीरेंद्र सिंह शेखावत आदि खेल संघ के पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।