दोस्तों की महफिल में हम जोली टीम द्वारा पौधे लगाकर डॉक्टर अख्तर खान का यो में पैदाइश मनाया गया
दोस्तों की महफिल में हम जोली टीम द्वारा पौधे लगाकर डॉक्टर अख्तर खान का यो में पैदाइश मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर युवा समाजसेवी डॉक्टर अख्तर खान का जन्मदिन स्टे रिलेक्सड फिजियोथैरेपी हॉस्पिटल में उनके चाहने वालों ने पोधै लगा कर मनाया ज्ञात रहे डॉक्टर अख्तर खान एक युवा सामान्य व्यक्तित्व के नहीं है। समाजसेवी डॉक्टर हैं कायम खां ड़े पर 14 जून को निशुल्क कैंप लगाकर समाज में अपनी सेवाएं दी और साल में दो बार निशुल्क कैंप लगाकर सेवाएं देते हैं। डॉक्टर पुष्पा खारडीया अस्पताल की डायरेक्टर हैं वह भी निरंतर अपनी सेवाएं दे रही हैं। कम उम्र में शहर में व आसपास के क्षेत्र में अच्छा नाम कमाया है। जब भी निशुल्क कैंप लगता है तो उसमें फिजियोथैरेपिस्ट के अलावा न्यूरोसर्जन, फिजिशियन, एवं ऑर्थो, डेंटिस्ट, डॉक्टर भी निशुल्क सेवा देते हैं। आपके जन्मदिन पर समाज के प्रभु जनों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। जिसमें महबूब खान, आवेश कुरैशी, बिलाल खान, जाफर खान, नौशाद खान, आदि।