[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विधायक कोटे से राजपुरा में बोरिंग का भूमि पूजन, लोगो में खुशी की लहर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

विधायक कोटे से राजपुरा में बोरिंग का भूमि पूजन, लोगो में खुशी की लहर

विधायक कोटे से राजपुरा में बोरिंग का भूमि पूजन, लोगो में खुशी की लहर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

पिलानी : पिलानी विधायक पितराम सिंह काला द्वारा विधायक कोटे से राजपुरा पिलानी के वार्ड संख्या 34 में बोरिंग स्वीकृत की गई। आज सुबह विधिवत रूप से भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत की गई। भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर लोगों ने विधायक पितराम सिंह काला का आभार जताया और कहा कि लंबे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई थी, जिसे देखते हुए यह बोरिंग स्वीकृति जनहित में एक सराहनीय पहल है।कार्यक्रम में प्रेम बुगालिया मघाराम राजेन्द्र खीचड़ बाबूलाल सैन केदारलाल खीचड़ उमेद कुकणा स्वरूप खीचड़ कैलाश आलड़िया नन्दलाल नायक जगपाल गिलाणिया जगमाल मुरकाना मूलचंद चौधरी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।स्थानीय लोगों ने बताया कि बोरिंग के शुरू होने से क्षेत्र में पानी की सुविधा बेहतर होगी और लोगों को राहत मिलेगी।

Related Articles