जखोड़ा के मेघवाल मोहल्ले को मिली बड़ी सौगात, विधायक कोटे से स्वीकृत हुआ बोरिंग
ग्रामीणों ने जताया विधायक पितराम सिंह काला का आभार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी विधानसभा क्षेत्र के जखोड़ा गांव के मेघवाल मोहल्ले को जल संकट से राहत दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। क्षेत्रीय विधायक पितराम सिंह काला ने अपने विधायक कोटे से यहां बोरिंग स्वीकृत करवाई है। बोरिंग कार्य के लिए मशीन के पहुंचते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई और गांव में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला।
ग्रामीणों ने विधायक काला के इस जनकल्याणकारी निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से मोहल्ले के लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे थे। अब बोरिंग स्वीकृत होने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी। ग्रामीणों ने विधायक का आभार प्रकट करते हुए इसे एक “जनसेवा की दिशा में सराहनीय पहल” बताया।
इस अवसर पर सरपंच शारदा यादव, रामस्वरूप भांबू, सत्यनारायण जांगिड़, सरपंच पति हवा सिंह यादव, वीरभान कस्वा, मानसिंह मास्टर, अमर सिंह सिंघल, मांगीलाल सिंघल, रामचंद्र सिहाग, रामानंद कस्वा, राम सिंह कस्वा, राजू सिंघल, केसर देव सिंघल, सुंदरलाल सिंघल, नरेश शर्मा, हजारी वर्मा, सीताराम सिंघल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।