श्रम कानूनों के खिलाफ AIKKMS व AIDYO ने किया विरोध प्रदर्शन
श्रम कानूनों के खिलाफ AIKKMS व AIDYO ने किया विरोध प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : देशभर में मजदूर विरोधी चार श्रम संहिताओं के खिलाफ 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर आयोजित आम हड़ताल को संयुक्त किसान मोर्चा का पूर्ण समर्थन मिला। इसी कड़ी में SKM के प्रमुख घटक ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन (AIKKMS) व ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) ने पिलानी तालाब बस स्टैंड पर जोरदार प्रदर्शन किया और विरोध सभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए शंकर दहिया ने मांग की कि शेखावाटी क्षेत्र के किसानों को नहर का पानी मिले, पिलानी विधानसभा को कुंभाराम लिफ्ट कैनाल परियोजना से जोड़ा जाए, सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण रोका जाए, रोजगार में ठेका प्रथा खत्म हो और मनरेगा में 200 दिन का काम व ₹600 दैनिक मजदूरी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बिजली बिल 2023 को रद्द करने, स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक, अश्लीलता व नशाखोरी पर नियंत्रण की भी जोरदार मांग की। सभा में राजेन्द्र सिहाग, इंदर सिंह झिरली, महादेवाराम जांगिड़, विष्णु वर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा, बजरंग जी आलडिया, नंदलाल सैनी, संदीप शर्मा, कैलाश भार्गव, पवन वर्मा, अनवर अली भाटी, नरेश वर्मा और डॉ. ओजस्वी राजू सैनी ने भी अपने विचार रखे।
सभा के दौरान प्रदर्शनकारियों ने “इंकलाब जिंदाबाद”, “मजदूर किसान एकता जिंदाबाद”, “चार मजदूर संहिता जला दो फाड़ दो फेंक दो”, “बिजली बिल 2023 रद्द करो”, “स्मार्ट मीटर लगाना बंद करो”, जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुए सरकार की नीतियों का विरोध किया और संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।