किसानों ने किया स्मार्ट मीटर का विरोध:सादुलपुर में हुई किसान सभा की बैठक, बीमा क्लेम और फसल खराबे का मुआवजा देने की मांग
किसानों ने किया स्मार्ट मीटर का विरोध:सादुलपुर में हुई किसान सभा की बैठक, बीमा क्लेम और फसल खराबे का मुआवजा देने की मांग

सादुलपुर : जांगिड़ धर्मशाला में अखिल भारतीय किसान सभा की कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई। बैठक में बकाया फसल बीमा क्लेम, रबी फसल में हुई ओलावृष्टि के मुआवजे, स्मार्ट मीटर का विरोध और नहर व गोचर भूमि में बसे लोगों को वादी का पट्टा जारी करने जैसे प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। तहसील अध्यक्ष राजेंद्र खुड्डी ने कहा कि सरकार ने किसानों के साथ लिखित समझौता किया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बकाया फसल बीमा क्लेम की वर्तमान स्थिति से अवगत कराने की मांग की।
राज्य कमेटी के किसानों ने चेतावनी दी कि जुलाई माह तक बकाया फसल बीमा क्लेम व अन्य मांगों का समाधान नहीं होने पर किसान फिर से सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने कहा कि किसान अब समझौते नहीं, फैसले चाहते हैं। बैठक में स्मार्ट मीटर का विरोध किया गया। साथ ही ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा जारी न होने और गोचर भूमि में वर्षों से बसे लोगों को विस्थापित करने के प्रयासों पर भी चिंता जताई गई।