जानकीवल्लभ मंदिर परिसर से बाइक चोरी:सुबह बाइक नहीं मिली,मरम्मत करने आए मजदूर पर शक
जानकीवल्लभ मंदिर परिसर से बाइक चोरी:सुबह बाइक नहीं मिली,मरम्मत करने आए मजदूर पर शक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर के कोतवाली थाना इलाके में स्थित जानकीवल्लभ मंदिर परिसर के चौक से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों के द्वारा पुजारी परिवार की बाइक चोरी कर ली गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसमें रात के समय एक चोर चोरी करते हुए नजर आ रहा है। इस संबंध में मंदिर पुजारी ने कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।
महंत मधुसूदनचार्य के द्वारा कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया गया कि सुभाष चौक के नजदीक जानकी वल्लभ मंदिर परिसर में वह पूजा करते हैं और उनके निवास भी वहीं है। उन्होंने अपनी बाइक को मंदिर परिसर में स्थित चौक में खड़ा किया था।

सुबह जब देखा तो बाइक नहीं मिली। पहले तो उन्होंने सोचा कि कोई उनकी बाइक भूलवश लेकर चला गया होगा। लेकिन इसके बाद जब उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो सामने आया कि रात के समय एक चोर उनकी बाइक ले जाते हुए नजर आ रहा है।
महंत के अनुसार उन्होंने पिछले दिनों मंदिर परिसर में मरम्मत का काम करवाया था। उस दौरान यहां कई मजदूर काम करने के लिए आए थे। फुटेज के आधार पर अंदेशा है कि उनमें से कोई मजदूर बाइक चोरी करके ले जा सकता है। फिलहाल अब कोतवाली पुलिस मामले जांच कर रही है।