सीकर में चौकी वाले बालाजी मंदिर में चोरी:चोर दीवार तोड़कर घुसे, हीरामल बाबा मंदिर में भी चोरी की कोशिश
सीकर में चौकी वाले बालाजी मंदिर में चोरी:चोर दीवार तोड़कर घुसे, हीरामल बाबा मंदिर में भी चोरी की कोशिश
खंडेला : सीकर के खंडेला थाना इलाके में चोरों ने चौकड़ी मार्ग पर स्थित चौकी वाले बालाजी के मंदिर से चोर दानपात्र में रखी हजारों रुपए की नगदी चुराकर ले गए। चोरों ने पहले बाहर की तरफ लगा दानपात्र तोड़ने की कोशिश की थी। दानपात्र नहीं टूटने पर चोरों ने दीवार तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने इलाके में ही स्थित हीरामल बाबा के मंदिर में भी चोरी करने की कोशिश की।

जानकारी अनुसार- चौकी वाले बालाजी का मंदिर चौकड़ी मार्ग पर सड़क के पास ही स्थित है, जिसका दानपात्र बाहर की तरफ दीवार में लगाया गया है। सुबह जब लोगों ने देखा तो उसकी साइड की दीवार टूटी हुई थी। साथ ही मंदिर में सामान बिखरा हुआ था और मूर्ति के साइड की दीवार ऊपर की तरफ से टूटी हुई थी। जब अंदर जाकर देखा गया तो दानपात्र पूरा खाली था। दानपात्र में करीब 50 से 60 हजार रुपए की नगदी थी।

सुबह सूचना मिलने के बाद खंडेला पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने मौका मुआयना करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार पिछले 4 साल से बालाजी मंदिर में चोरी की वारदात हो रही है। बेहद कम मामलों में पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2000448


