[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वन विभाग की टीम ने अवैध निर्माण को तोड़ा:पीड़ित का आरोप-अफसरों ने रुपए मांगे थे, डिमांड पूरी नहीं करने पर कार्रवाई की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अजमेरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

वन विभाग की टीम ने अवैध निर्माण को तोड़ा:पीड़ित का आरोप-अफसरों ने रुपए मांगे थे, डिमांड पूरी नहीं करने पर कार्रवाई की

वन विभाग की टीम ने अवैध निर्माण को तोड़ा:पीड़ित का आरोप-अफसरों ने रुपए मांगे थे, डिमांड पूरी नहीं करने पर कार्रवाई की

अजमेर : अजमेर के लोहाखान, गुर्जर मोहल्ले में फॉरेस्ट जमीन पर किए जा रहे निर्माण कार्य को तोड़ने की कार्रवाई की गई। मकान मालिक का आरोप है कि वन अधिकारियों ने उससे पैसे की डिमांड की, जिसे पूरा नहीं करने पर द्वेषतापूर्ण कार्रवाई की गई। वहीं वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि विभाग की जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ा गया है।

विरोध दर्ज कराते पीड़ित।
विरोध दर्ज कराते पीड़ित।

मकान मालिक शाहरुख ने बताया- लोहा खान पीली खान गुर्जर मोहल्ले में 45 साल से रह रहे हैं। पहले यहां झोपड़ी थी। एक महीने पहले ही उन्होंने यहां पर मकान निर्माण का कार्य शुरू किया। इसके बाद वन विभाग के रेंजर टीकमचंद मीणा वन विभाग के अधिकारी गिरिराज मीणा और नीमा चौधरी मौके पर आए और तोड़ने की धमकी दी।

इस दौरान उनसे कहासुनी भी हुई। अफसरों ने 21 हजार रुपए की डिमांड भी की थी। पैसे नहीं देने पर आज टीम सहित आए और मकान को तोड़ने की कार्रवाई की। मकान मालिक ने कहा- यहां आगे पीछे और ऊपर की साइड तक मकान बने हुए हैं। उन मकानों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

मामले को लेकर जिला वन अधिकारी वीरेंद्र जोरा ने बताया- रेंजर की ओर से वन जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को तोड़ने की कार्रवाई की गई है। पीड़ित की ओर से लगाया गया आरोप निराधार है। फिर भी इस संबंध में रेंजर से जानकारी ली जाएगी।

Related Articles